Maan Meri Jaan: लड़कों ने बना दिया मान मेरी जान का भजन वर्जन, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
Feb 08, 2023, 11:27 AM IST
Maan meri jaan bhjan version: सोशल मीडिया पर लड़कों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़के पापुलर गाने तु मान मेरी जान गाने का भजन वर्जन गा रहे हैं. लड़कों की इस अनोखी कला की जमकर तारीफ हो रही है और यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. देखिए वीडियो.