Barabanki News: बगैर टोल दिए काफिला निकालने को लेकर टोल पर तांडव, कांग्रेस समर्थकों पर मारपीट का आरोप
Bharat Jodo Nyay Yatra: बाराबंकी जिले में बिना टोल टैक्स दिये ही काफिला निकालने को लेकर टोल प्लाजा कर्मचारियों से की मारपीट करने का आरोप कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगा है. इस घटना में एक टोल कर्मी के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.