दाढ़ी मूंछ से उठा डाले दो सिलेंडर, 65 साल के बॉडीबिल्डर बाबा का वीडियो वायरल
Jul 07, 2023, 21:18 PM IST
56 किलो की मूंछ दाढ़ी से कोई दो सिलेंडर उठा ले तो क्या होंगे.मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी कहावत तो सुनी होगी, लेकिन दाढ़ी हो तो भरतपुर के जानकीदास जैसी.दाढ़ी मूंछों से दो भरे सिलेंडरों का 56 किलो वजन उठाया. डंबल समेत खूब वर्जिश भी करते हैं ये चैंपियन बाबा. 65 साल की उम्र में बाबा की बॉडी देख हर कोई हैरान.