हरियाणा में वोट ईवीएम से निकले या फिर... राकेश टिकैत का विधानसभा चुनाव परिणाम पर अजब बयान
Haryana Election News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणामों पर BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत का अजब बयान सामने आया है. राकेश टिकैत ने कहा, चुनाव परिणाम समझ से बाहर है. इन्हें जनता वोट नहीं दे रही, फिर वोट कहां से मिल रहे हैं. किसान नेता ने EVM पर भी सवाल खड़े किए. बोले, किसान आंदोलन में हरियाणा में लाठी चली, शहादत हुई.