रितेश पांडे का होली गाना `रंग मरचाई लेखा लागे.. गाने का वीडियो वायरल, इस हसीना के साथ किया डांस
Mar 09, 2023, 11:27 AM IST
Bhojpuri Star Ritesh Pandey: भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey )सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाते रहते हैं. अब इसी उनका ये डांस वीडियो काफी तेजी से हो रहा है, जिसमें एक्टर होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वो भोजपुरी ये गाना रंग मरचाई लेखा लागे (Rang Marchai Lekha Lage) पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए...