आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना `ये आरा कभी हारा नहीं` का पूरा वीडियो आया सामने, लग रही थी बेहद खूबसूरत
Mar 27, 2023, 14:18 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में खुदखुशी कर ली है. ऐसें में आकांक्षा के चाहने वाले जानना चाहते है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान ले ली. वहीं आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलीज हुआ था. अपने इस आखिरी गाने में आकांक्षा दुबे पवन सिंह के साथ नजर आई थीं. आप भी देखिए पूरा वीडियो...