Akshara Singh MMS: क्या अंजलि अरोड़ा के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का कथित MMS हुआ लीक, जानें रोते हुए वीडियो की सच्चाई
Sep 16, 2022, 09:42 AM IST
Akshara Singh MMS Truth: कुछ Social Media Platforms और YouTube Channels पर दावा किया जा रहा है कि Bhojpuri Actress Akshara Singh का MMS लीक हुआ है. इसके साथ ही अक्षरा सिंह का रोते हुए एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है. जब इस मामले की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि अक्षरा सिंह के खिलाफ यह खबरें झूठी हैं. अक्षरा सिंह का कोई MMS लीक नहीं हुआ है, और अक्षरा सिंह का रोने वाला वीडियो भी 2 साल पुराना है. 2 साल पहले अक्षरा सिंह ने उनको बदनाम करने वालों पर निशाना साधते हुए यह वीडियो जारी किया था. उन्होंने Bhojpuri Film Industry की खामियों पर भी बात की थी. अक्षरा सिंह Bhojpuri Industry में काम के तरीके को लेकर सवाल उठाए थे.