भोजपुरी डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला ने दो घूंट मुझे भी पिला दे गाने पर किया डांस, देखने वाले हो रहे मदहोश
Jan 10, 2023, 18:00 PM IST
Namryta Malla Instagram Viral Video: भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता है, जब नम्रता अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोई वीडियो शेयर ना करती हों. उनका ताजा वीडियो बॉलीवुड सोंग दो घुट मुझे भी पिला दे गाने पर है जो शेयर होने के साथ ही जबरदस्त वायरल हो रहा है.