Khesari Ka Gana: खेसारी के गाने पर ट्रेडिशनल ड्रेस में देसी छोरी ने लचकाई ऐसे कमर, वीडियो मचा रहा तहलका!
Nov 04, 2022, 06:54 AM IST
Bhojpuri Chhori Shandar Dance:भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों पर इंटरनेट यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. खेसारी के गाने पर एक देसी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.