Pawan Singh के `हरी हरी ओढ़नी` गाने पर CUTE GIRL ने किया धांसू डांस, यूजर्स बोले- डिंपल सिंह को दे रही टक्कर
Nov 21, 2022, 19:18 PM IST
Bhojpuri Girl Dhansu Dance Video: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'हरी हरी ओढ़नी' यूट्यूब पर धमाल मचाने के बाद सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है. 'हरी हरी ओढ़नी' गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं. इस गाने पर एक देसी गर्ल का धमाकेदार डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी गर्ल लहंगा में धांसू डांस करते हुए नजर आ रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.