Bhojpuri Dance: गुलाबी-नीली साड़ी में गांव की लड़की ने छत्त पर बनाई रील, खेसारी के गाने पर कर दिया धमाल
Aug 24, 2023, 08:45 AM IST
Girl Dance on Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ऐसे स्टार्स में शुमार हैं जिनके गाने फिल्म रिलीज होने के बरसों बाद भी हिट रहते हैं. ऐसे ही एक गाने 'कमरिया पर भाला चली...' पर गांव की देसी छोरी ने जब छत पर रील बनाई तो सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले सांस लेना तक भूल गए.