Kajal raghavani khesari Lal Yadav Video Song: खेसारी लाल यादव की `मछरिया` बनी काजल राघवानी, इस भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर मचा दिया धमाल
Aug 16, 2022, 14:33 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना यूट्यूब पर इन दिनों खासी पकड़ बनाए हुए है. इस गाने का शीर्षक मछरिया है, जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी दिखाई दे रहे हैं. काजल राघवानी खेसारी लाल यादव की मछरिया बन लहलाती, बलखाती नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव अपने दिलकश अंदाज में काजल से अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहे हैं. यह गाना भोजपुरी फिल्म बाप जी का है जिसे खेसारी लाल यादव और खुशी तिवारी ने मिलकर गाया है. और गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने. जानकारी के मुताबिक यह गाना यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए भोजपुरी का मदमस्त वीडियो सॉन्ग.