भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने CM योगी के समर्थन में रिलीज किया एक और गाना, देखें VIDEO
Nov 04, 2021, 19:36 PM IST
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने दीपावली के दिन योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक और गीत जारी किया है. '22 में भी योगी जी 27 में भी योगी जी' गाने को निरहुआ ने बेहद जोशीले अंदाज में गाया है. इसमें कहा गया है यूपी के हर कोने में योगी आदित्यनाथ और उनके काम छाए हुए हैं. इससे पहले निरहुआ का गाना 'आएंगे तो योगी ही' बेहद हिट हो चुका है. सोशल मीडिया पर इसके एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं.