Desi Chhori Ka Dance: शिल्पी राज के काला साड़ी गाने पर गांव की गोरी ने जालीदार साड़ी में मटकाई जमकर कमर
Oct 29, 2022, 11:54 AM IST
Shilpi Raj Ka gana : भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगता है. शिल्पी राज के सुपरहिट भोजपुरी गाना काला साड़ी पर गांव की छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी ब्लैक साड़ी में जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.