Bhoot Ka Mela: इस जगह पर लगता है भूतों का मेला, देखना तो दूर इसके बारे में सुन भी लो तो उड़ जाए रातों की नींद
Oct 04, 2022, 12:10 PM IST
Bhoot Ka Mela: अपने जीवन में आपने कई तरह के मेले देखे होंगे कभी इंसानों का कभी जानवरों का तो कभी विज्ञान के अजुबों का, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि अब तक आपने कभी ऐसा मेला नहीं देखा होगा जहां इंसान नहीं बल्की भूतों का बसेरा होता है. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कस्बा है. मनियर नाम के इस कस्बे में एक ऐसा मेला लगता है जिसे देखना तो दूर जिसके बारे में सुना तक भी नहीं होगा. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में हम आपको इसी मेले के बारे में बताएंगे...