BHU Fee Hike : बीएचयू में फीस वृद्धि को लेकर धरना दे रहे छात्रों से सुरक्षाकर्मियों ने की धक्का-मुक्की, देखें VIDEO
Nov 03, 2022, 19:00 PM IST
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद बीएचयू में फीस वृद्धि के विरोध में छात्र आंदोलन पर उतर आए हैं. बीएचयू के कुलपति आवास के बाहर छात्र पिछले 21 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है बीती रात विश्वविद्यालय प्रशासन के कहने पर सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को जबरन धरने से उठाने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में झड़प भी हुई. छात्रों ने फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की है. वहीं, विवि प्रशासन फीस वापस न लेने पर अड़ा है.