Ali Merchant Wedding:तीसरी पत्नी के साथ पहली बार दिखे अली मर्चेंट, सुर्ख लाल जोड़े में दिखी दुल्हन
Ali Merchant Wedding: बिग बॉस 4 फेम एक्टर अली मर्चेंट तीसरी बार दूल्हे बने हैं. अली की नई--नवेली दुल्हन अंदलीब जैदी के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें अंदलीब खुले बालों के साथ लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. नया जोड़ा शर्माते हुए ब्लश करने लगा. उसके बाद अली ने नई दुल्हन का हाथ थामकर पोज दिए.