Big Boss Seaon 16: बिग बॉस के प्रोमो में दिखा ऐसी क्या चीज कि इमोशनल हो गए #Sidnaaz लवर्स
Sep 12, 2022, 13:43 PM IST
Big Boss Seaon 16: बिग बॉस के 16वें सीजन का प्रोमो आउट हुआ, प्रोमो के सामने आते ही एक बार फिर से बिग बॉस की अब तक की सबसे मशहूर जोड़ी Sidnazz यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की चर्चा तेज हो गई. वजह रही कि इस प्रोमो की शुरुआत में ही पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई गई. इस झलक में लेट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रोमांटिक मूमेंट्स को भी दिखाया गया जिसने सभी फैंस के आंखों में आंसू ला दिया. प्रोमो को शेयर करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा कि SidNaa के बीना बिग बास में कुछ भी नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला का जाना दिल दहला देने वाली घटना है. बता दें कि बिग बॉस के 13वें सीजन में ये जोड़ी दिखाई दी थी, जिसने खुब सुर्खियां बटोरी. लेकिन साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से उनके फैंस और बिग बॉस लवर्स को गहरा सदमा लगा था. उस घटना को बीते एक साल से ज्यादा हो गए लेकिन जैसे ही बीग बॉस के इस नए सीजन के प्रोमो में सिद्धार्थ और शहनाज के रोमांटिक पलों को दिखाया गया, सिडनाज के फैंस एक बार फिर से इमोशनल हो गए और इस वीडियो की जमकर चर्चा कर रहे हैं