Bigg Boss: जानिए 15 साल से बिग बॉस की आवाज के पीछे कौन है ये शख्स
Oct 28, 2022, 09:05 AM IST
Man Behind Bigg Boss Voice Atul Kapoor: कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 वर्षों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. और पंद्रह बरसों से ही बिग बॉस के घर में एक भारी भरकम आवाज सुनाई, जिसे लोग बिग बॉस कहते हैं. यह आवाज घर में आने वाले प्रतिभागियों और शो के होस्ट सलमान खान को सुनाई देती है. बिग बॉस की आवाज घर के सदस्यों को रोज नए टास्क देती है. उन्हें सजा सुनाती है लेकिन बिग बॉस कभी दिखाई नहीं देते, तो आखिर ये दमदार आवाज किसकी है. आखिर बिग बॉस को आवाज देने वाला शख्स कौन है. आइये जानते हैं इस वीडियो में.