Delhi में सबसे बड़ा डाका, AC की जगह ड्रिलिंग कर jewelery शोरूम से 25 करोड़ के गहने चोरी
Delhi Chori ka Video: दिल्ली ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ सोने-चांदी और हीरों के गहनों की चोरी सामने आई है. दिल्ली के भोगल इलाके में ज्वैलरी शोरूम में चोरी हुई है. रविवार को दुकान बंद होने के बाद सोमवार को दुकान खोली गई तो सोने चांदी , हीरे का सामान गायब मिला.दीवार तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए.दिल्ली पुलिस सुराग तलाशने में जुटी.सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं इलाके के. दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी