Plane Viral Video: बिहार में ओवरब्रिज के नीचे घुसा `प्लेन`, हाईवे पर लगा जाम, वीडियो वायरल
Plane Viral Video: बिहार के मोतिहारी में 29 दिसंबर की सुबह नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे एक हवाई जहाज की बॉडी फंस गई. प्लेन की बॉडी जैसे ही ओवरब्रिज के नीचे फंसी तो अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गई. प्लेन की बॉडी फंस जाने के चलते NH पर घंटों जाम लग गया. अब इसका एक वीडियो सामने आया है.