Bihar News: नीतीश ने बताया, किसने दिया धोखा और क्यों छोड़ा लालू-तेजस्वी का साथ
nitish kumar ने महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने बताया, जो नया गठबंधन बनाए थे डेढ़ साल से, स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, अलग हो गए. हमने इस्तीफा दे दिया, जो सरकार थी उसको समाप्त कर गवर्नर को दे दिया है. यहां के लोगो को तकलीफ थी तो हमने बोलना छोड़ दिया था. हमने छोड़ दिया.