Bihar Politics: क्या मांझी के हाथ में है बिहार के नए गठबंधन की नाव, डिप्टी सीएम-सीएम का भी ऑफर मिला
Nitish Kumar resigns: जीतनराम मांझी के हाथों में क्या बिहार के नए गठबंधन की नाव है. चार विधायकों वाले मांझी भले ही एनडीए के साथ रहने की बात कर चुके हैं. लेकिन राजद औऱ कांग्रेस की ओर से उन्हें डिप्टी सीएम से लेकर सीएम तक का ऑफऱ भी मिला है.