पूर्व विधायक भूले उम्र का लिहाज, ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ कमर हिलाकर की `गंदी बात`
Former MLA Dance with Orchetra Dancer: बिहार के सिवान में जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो गया है. इस वीडियो में श्याम बहादुर अपनी पकी हुई उम्र का लिहाज भूलकर ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ अश्लील इशारे करते हुए कमर मटका रहे हैं.