5 दिन में हासिल हुईं 5 सरकारी नौकरी, टीनू की सफलता की कहानी भर देगी टूटते हौसलों में जोश
Inspiring Story: बिहार के जमुई जिले की टीनू नाम की लड़की ने पांच दिन में ही 5 सरकारी नौकरी हासिल कर सफलता की इबारत लिख दी है. टीनू ने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी थीं और जब परिणाम आया तो एक के बाद एक 5 दिन में है टीनू को 5 सरकारी नौकरी मिल गईं. देखिये टीनू की प्रेरणादायक कहानी.