Viral Video: शादी की हंसी-ठिठोली में हो गया हादसा, वीडियो देखकर समझ नहीं पाएंगे क्या है माजरा
Marriage Viral Video: उत्तर प्रदेश और बिहार की शादियां रस्मों-रिवाजों के बीच दूल्हा और दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों के बीच मजाकों को लेकर भी काफी प्रसिद्ध रहती हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक युवती एक शख्स के गले में माला डालने के लिए लोमड़ी जैसी फुर्ती से कूदती है, लेकिन दूसरा शख्स भी फुर्ती में चीते से कम नहीं निकलता. इसके बाद जो अंजाम हुआ वह सभी के सामने है.