मुस्लिम लड़कियां गाती हैं हिंदू धार्मिक गीत और श्लोक, बिहार के ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटियां बनीं मिसाल
Bihar Auto Rickshaw Driver Daughter Viral Video: आज के समय में जहां हिंदू परिवार के बच्चों को भी हनुमान चालीसा और शिव तांडव आदि कंठस्थ नहीं होते हैं वहीं बिहार के एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर की बेटियों को हिंदू धर्म के धार्मिक गीत, भजन और श्लोक न केवल कंठस्थ हैं बल्कि वो बड़ी ही सुरीला आवाज में इन्हें गाती भी हैं. यकीन ना हो तो ये वीडियो देखें.