पंचायत ने बच्ची से रेप के आरोपी को दी अनोखी सजा, वीडियो वायरल
Nov 26, 2022, 13:12 PM IST
Bihar Navada Viral Video: देश में बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में प्रोटक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस यानी पोक्सो (POCSO) एक्ट लागू होता है. इतना ही नहीं कानून तो यह भी है कि महिलाओं को बुरी नजर से देखने पर भी कड़ी सजा मिलती है. लेकिन बिहार में एक 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी का केस थाने तक ही नहीं पहुंचा. पंचायत ने आरोपी को बस उठक - बैठक कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया. यह घटना है बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव की. पंचायत की इस सजा का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे देख कर अपना गुस्सा जता रहे हैं.