Bihar utsav 2023: किन्नरों ने दिल्ली में किया बिहार का नाम रोशन, बिहार महोत्सव में दिखाया अपना हुनर
Mar 26, 2023, 22:27 PM IST
राजधानी के दिल्ली हाट में इन दिनों बिहार उत्सव चल रहा है, जिसको लेकर लोगों में अलग ही ख़ुशी देखने को मिल रही है. खासकर जो बिहारवासियों में, बता दें बिहार उत्सव में संस्कृति, कला और वहां की परंपरा को बखूबी तरीके से दर्शया गया है..सबसे खास बात ये है कि वहां के किन्नर भी बिहार उत्सव में अपना हुनर दिखा रहे हैं देखिए