Road Loot In Bihar : बिहार के जहानाबाद में गांव वाले लूट ले गए 3 KM सड़क, वीडियो हो रहा वायरल
Road Material Looted In Jehanabad: बिहार में आये दिन अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती है. कभी रेलवे इंजन चोरी तो कभी मोबाइल टॉवर तो कभी पूरा का पूरा पुल ही चोरी हो जाता है. हद तो तब हो गई जब तीन किलोमीटर बन रही सड़क की मैटेरियल दिनदहाड़े चोरी हो गई. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो के साथ एक दावा किया जा रहा है कि जेहानाबाद इलाके में बन रही सीमेंटेड सड़क जैसे ही ढली ग्रामीणों ने ढलाई का पूरा मैटेरियल ही चोर कर ले गए. देखिए वीडियो.