बहू ने ससुराल में कदम रखते ही दिखाया अपना असली रंग, दूल्हे ने भी दिया साथ वीडियो वायरल
Jun 08, 2023, 22:26 PM IST
Dulha Dulhan dance video coca cola song: सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी दुल्हन का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ये बिंदास दुल्हन 'ले ले आई कोका कोला' गाने पर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में हर कोई दूल्हा- दुल्हन के डांस और फेस एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए दूल्हा- दुल्हन का ये मज़ेदार वायरल डांस वीडियो...