Dulhan dance le aayi coca cola: पहले ही दिन ससुराल में नई बहू ने कर डाला ऐसा डांस, खेसारी लाल के गाने पर उड़ाया गर्दा
Jun 02, 2023, 11:55 AM IST
सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी दुल्हन का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें में ये बिंदास दुल्हन 'ले ले आई कोका कोला' गाने पर गजब का डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में हर कोई दूल्हा- दुल्हन के डांस और फेस एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए दूल्हा- दुल्हन का ये मज़ेदार वायरल डांस वीडियो...