Bijli Mahadev in Himachal pradesh: हर 12 साल पर टूटकर जुड़ता है महादेव का अनोखा शिवलिंग जानिए दुनिया के सबसे चमत्कारी शिव मंदिर की कहानी
Feb 13, 2023, 17:27 PM IST
Bijli Mahadev in Himachal pradesh भारत में महादेव के कई मंदिर हैं. सबकी अपनी संस्कृति के साथ एक अलग इतिहास और रहस्य भी है. आज हम ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं ये मंदिर है जिनका नाम बिजली महादेव हैं. मान्यता है कि यहां हर 12 साल बाद शिवलिंग आसमानी बिजली गिरने से खंडित होकर टुकड़ों में बट जाता हैं और कुछ ही समय में वह फिर पहले जैसा जुड़ भी जाता है. आइए जानते है इस वीडियो के जरिए आखिर ऐसा क्यों