Live Ramleela के दौरान स्टेज पर हुई `राजा दशरथ` की मौत, देखने वालों की कांप गई रूह
Oct 16, 2021, 15:45 PM IST
बिजनौर: बिजनौर के रेहड़ थाना इलाके गांव हसनपुर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था. इसी रामलीला में गांव के राजेन्द्र सिंह जो कि ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं, वह राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे. रामलीला में भगवान राम को जब 14 साल का वनवास हुआ था और राजा दशरथ ने अपने महामंत्री सुमन्त जी को राम के साथ वन में इस आशा के साथ भेजा था कि आप राम को वन में घुमाकर ले आओ. राम जी वन में रुक गए और सुमन्त जी को वापस भेज दिया. सुमन्त जब राजा दशरथ के पास आये तो राम को न देखकर दशरथ भावुक हो गए और नीचे गिर गए. उनकी मौत हो चुकी थी. पर्दा गिरने के बाद अन्य साथी कलाकार राजेन्द्र को उठाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनका निधन हो गया था. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र पिछले 20 वर्षों से राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे.