Bijnor Video: बिजनौर में लकड़ी की बुलेट मचा रही धमाल, कीमत आधी और माइलेज दोगुना
Sep 03, 2024, 19:46 PM IST
Bijnor Video/राजवीर चौधरी: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अनोखी वीडियो वायरल हो रही है. जहां बाइक के शौकीन कारीगर मोहम्मद जुनैद सैफी ने कुछ नया कर दिखाने के लिए लकड़ी की बुलेट ही बना डाली. जुनैद द्वारा बनाई गई यह लकड़ी की बुलेट मात्र 95000 में बनकर तैयार हुई है. जोकि पेट्रोल से चलते हुए 50 किमी का माइलेज देती है. इसके साथ ही इस लकड़ी की बुलेट को खरीदने के लिए जुनैद पर लगातार मुंबई, गुजरात और दिल्ली के खरीदारों के फोन आ रहे हैं. देखें वीडियो.