जंजीरों में 3 दिन से जकड़ कर रखा था, पति ने सुनाई बेरहम बीवी के जुल्मों की दास्तां
Apr 11, 2023, 20:03 PM IST
बिजनौर-बिजनौर मे कलयुगी पत्नी का कारनामा उजागर हुआ है. कलयुगी पत्नि ने पति को घर पर ही बंधक बनाया फिर पत्नी ने पति के हाथ और पैरो को जंजीर से बांधकर जमकर पिटाई की जिसके बाद सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस.बता दें बीवी ने शोहर को लोहे की जंजीरों में हाथ पैर जकड़ कर रात भर कमरे में बंद करके जिंदा तड़पता हुआ छोड़ दिया..देखिए वीडियो...