Bijnor Elephant: 18 घंटों की मशक्कत के बाद बची गजराज की जान, देखिए कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Jul 21, 2023, 08:30 AM IST
Bijnor Elephant: बिजनौर में गुरुवार को एक हाथी दलदल में ऐसा फंसा कि उसे निकालने में वन विभाग को 16 घंटे लग गए. हाथी के निकलने पर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली और सोचा कि हाथी अब जंगल में निकल जाएगा लेकिन हाथी थोड़ी दूर चलकर एक दूसरे खेत की दलदल में फंस गया. देखिए वीडियो.