बिजनौर में मेज के नीचे घूस लेता लेखपाल कैमरे में कैद हुआ, रंगेहाथों घूस लेते धरा गया
Bijnor Viral Video: यूपी जिला बिजनौर में मंडावर थाना क्षेत्र में लेखपाल रंगेहाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार हुआ. आरोपी लेखपाल अतुल राठी गांव राजा रामपुर में तैनात है. उसने किसान को घूस अच्छी देने पर डिस्काउंट भी बढ़िया देने का ऑफर दिया. लेखपाल ने दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे. किसान ने लेखपाल को दो हजार रुपये दे दिए और वीडियो भी बना ली. लेखपाल ने भी आराम से जेब में रख लिए पैसे, लेकिन कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई.