Bijnor Video: बिजनौर में नगरपालिका कर्मियों की गुंडागर्दी, युवक को नंगाकर बेल्ट-चप्पलों से धुना
Sep 14, 2024, 22:36 PM IST
Bijnor Video/राजवीर चौधरी: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां धामपुर नगरपालिका कर्मचारियों ने पार्क मे बैठे युवक को जमकर पीटा. हद तो तब हुई जब कर्मचारियों ने युवक को लाइब्रेरी मे नंगा कर बेल्ट और चप्पलों से पीटा. वीडियो में नगर पालिका कर्मचारियों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है. हाथ बांधकर नंगा कर युवक की चप्पलों और बेल्ट से की गई बंधक बनाकर पिटाई. युवक की चीख पुकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. पूरा मामला थाना धामपुर के नगर पालिका के शिवाजी पार्क लाइब्रेरी का है. वहीं मामला हाई लाइट होने के बाद पुलिस ने एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार. अन्य आरोपियों की जल्द होंगी गिरफ्तारी. देखें वीडियो.