Bijnor: सड़क बन गया वाटरपार्क, नगर पालिका के जलकर कंपाउंड की जमीन से निकलने लगा फव्वारा
Bijnor: बिजनौर नगर पालिका के जलकर कंपाउंड में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रिपेयरिंग के दौरान पानी की टंकी की लाइन अचानक से फट गई। देखते ही देखते पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया और पानी की ऊंची ऊंची धार उठने लगी । कुछ ही देर में नगर पालिका से लेकर डाकघर चौराहे तक सड़क पर पानी ही पानी हो गया। काफी मशक्कत के बाद नगर पालिका स्टाफ ने पानी पर काबू पाया।