Desi Juggad: देसी जुगाड़ से फर्राटा बनने वाली बाइक बन गई नाव, वीडियो वायरल
Desi Jugad Bike: बाइक अगर देसी जुगाड़ से नाव बन जाए तो क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ बंदे ने किया और ऐसी बाइक बनाई तो नदी झील तालाब आते ही बोट बन जाती है. ऐसी बाइक आ जाए तो मॉनसून में बाढ़ की चिंता नहीं होगी.