Jhansi News: पानी की तेज धार में बह गई बाइक, चार हट्टे कट्टे युवक भी नहीं बचा सके, देखें वीडियो
झांसी नदी को पार करते समय बीच धारा में बाइक सवार फंसे. तीनों ने बाइक छोड़कर मुश्किल से जान बचाई. लेकिन बाइक नदी में समाई. गांव से निकली छोटी नदियां और नाले अभी उफान पर हैं. बड़ागांव थाना क्षेत्र के गौरारी गांव से ये धारा निकली है. इसमें नदी पर बने रपटीले से पानी तेजी से बह रहा है. एक बाइक पर सवार तीन युवक जान बचाकर निकले. चारों बाइक को चाहकर भी नहीं बचा सके तेज धार में.