Viral Viral: बगैर इंजन के सड़क पर चलता दिखा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Bike Truck Viral Video: कहते हैं जुगाड़ बनाने में हम हिंदुस्तानियों का जवाब नहीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. चारे से ऊपर तक लदा ये ट्रक बगैर इंजन का है जिसे एक शख्स अपनी बाइक से खींच कर ले जा रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं- It happends only in India.