बाइकरों के बीच रफ्तार की अंधी दौड़ बनी जानलेवा, देख लें VIDEO
Dec 02, 2022, 21:18 PM IST
Bike Race Video : बाइकरों के बीच तेज रफ्तार का कहर किस कदर जानलेवा हो सकता है, वो बाइक सवार युवकों के इस वीडियो को देख आप समझ सकते हैं. रोड एक्सीडेंट (Road Accident) यानी सड़क हादसे का ये वीडियो ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किया गया है.