CCTV Video: जरा सी बात पर बाइक वाले ने कार चालक को हेलमेट मार-मारकर किया लहूलुहान
Jalaun Viral Video: जालौन में जरा सी बात पर एक बाइक वाले ने कार चालक को दे हेलमेट-दे हेलमेट मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. रोड रेज की इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना कदौरा थाना क्षेत्रके मुख्य बाजार की बताई जा रही है. इस तरह की घटनाए बढ़ने से साफ है कि दबंग प्रवृति के लोगों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं है.