Viral Video: अगर ब्रेक लगने में थोड़ी देर और हो जाती तो बाइक वाले की जान ही चली जाती
Dec 30, 2022, 08:49 AM IST
Accident Viral Video:रफ्तार और जल्दबाजी कितनी खतरनाक हो सकती है इसको लेकर आपने शायद कई वाकये देखे होंगे. इस वीडियो में देखिए कैसे जब एक बाइक वाला बाइक मोड़ रहा था तो एक तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. ये तो गनीमत रही कि बाइक वाले को थोड़ी ही चोट लगी और जान बच गई. देखें मौके पर लगे CCTV से घटना का पूरा लाइव वीडियो.