BIKE पर होशियारी अक्लमंदों पर पड़ी भारी, देखें वीडियो
Feb 20, 2023, 19:45 PM IST
BIKE Viral Video : समुद्र किनारे भयंकर पानी में पटरे पर बाइक निकालने का प्रयास युवकों ने किया. दो लोगों के सहारे बाइक आधा रास्ता पर कर गई.फिर उसे आगे से पकड़ा शख्स संभाल न सका.खुद को बचाने में उसे बाइक पानी में छोड़ दी.फिर दोनों एक दूसरे को दोष देने लगे.