Viral Video: रील बना रही महिला का कैमरे पर था ध्यान, तभी बाइकर आया और फिर...
Chain Snatching Viral Video: रील का रोग सोशल मीडिया के दौर में बड़ी तेजी से फैल रही है. लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाना कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. महिला सड़क पर रील बना रही थी तभी एक बाइक सवार युवक आया और महिला के गले से उनकी चेन खींच कर ले गया. रील में रिकॉर्ड होना था कुछ और रिकॉर्ड हो गई चेन स्नेचिंग. देखिये वीडियो.