बिजनौर: सरकारी टीचर का बच्चों पर जुल्म? यूनिफॉर्म में सड़क पर लगाते दिख रहे झाड़ू
Sep 28, 2022, 17:09 PM IST
बिजनौर में सरकारी टीचर का एक कारनामा सामने आया है. स्कूल में बच्चों के हाथ में कलम की जगह टीचर ने झाड़ू थमा दी है. बच्चों से न सिर्फ स्कूल के कमरों मे, बल्कि सड़क पर भी झाड़ू लगवाई जा रही. स्कूली बच्चों का सफाई करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला प्राथमिक स्कूल अलीपुरा का बताया जा रहा है. देखें वीडियो..