हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में आपके नाम पर सिर्फ ₹10 में डुबकी !, स्वरोजगार का गजब वीडियो वायरल
Dec 25, 2022, 09:36 AM IST
Holiday Just for 10 Rs. : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पानी में खड़े होकर कह रहा है कि वह सिर्फ ₹10 में इस जमा देने वाले पानी में आपके नाम की डुबकी लगाएगा. आप ₹10 की पर्ची कटाओ और डुबकी वह लगाएगा और पुण्य आपको मिलेगा. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखे इसे स्वरोजगार का एक बहुत ही शानदार आईडिया बता रहे हैं.